लोगों के बीच उपस्थित (Myths) मिथ्या या अंधविश्वास ( Blind Faith)

लोगों के बीच उपस्थित (Myths) मिथ्या या अंधविश्वास ( Blind Faith)
लोगों के बीच उपस्थित (Myths) मिथ्या या अंधविश्वास ( Blind Faith)

दोस्तों लोगो के बीच कई ऐसी उपस्थित(Myths) मिथ्या या अंधविश्वास ( Blind Faith) बोल सकते  है , जिसे दूर  करना बहुत ही ज़रुरी है | क्योंकी इस कारण से समाज में अराजकता और ग़लत फ़हमी (Miss Perception) पैदा होता है, और लोग उसे ही सच मान कर अमल कर लेते है, जो की किसी भी देश से लेकर पूरे समाज तक को बर्बाद करनऔर अंधेरे में ढकेलेने का काम करता है | 

तो चलिए दोस्तों मैं आप सभी के सामने उन सभी अंधविश्वास और मिथ्याओं की सच्चाई को उजागर करता हूं, और अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो कॉमेंट में ज़रूर बतायें |


1 (Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
कम लाइट मे पुस्तकें पढ़ने से आपकी आँखें खाराब हो सकती हैं |
Reading books in low light can make your eyes look dull.

सच्चाई (Truth).
ये आपकी आँखों को तनाव देगा और थका हुवा महसूस कराएगा, पर नुकसान नही देगा |
This will strain your eyes and make you feel tired, but will not cause harm.

2 (Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
आपको डेली 6 से 8 ग्लास पानी पीना चाहिए |
You should drink 6 to 8 glasses of water daily.

सच्चाई (Truth).
आपको पानी डेली उतना ही पीना चाहिए जितना आपके बॉडी को ज़रूरत है |
You should drink water daily as much as your body needs.

3 (Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
आपको डेली दोपहर का भोजन करने का बाद एक नींद या झपकी लेनी चाहिए |
You should have a sleep or a nap after having lunch daily.

सच्चाई (Truth).
खा कर सोने से आपका वजन बाढ़ जाता है |
Eating and sleeping cause your weight to flood.

4 (Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
रात भर मोबाइल चार्ज लगाने से आपके मोबाइल का बैटरी के खराब होने की संभावना होता है |
There is a possibility of a battery malfunction of your mobile by applying a mobile charge overnight.

सच्चाई (Truth).
स्मार्ट फोन पूरी तरह से चार्ज होने के बाद चार्जिंग बंद कर देता है इस वजह से खराब होने की संभावना नही होता |
The smartphone stops charging once it is fully charged, due to this there is no possibility of damage.

5 (Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
जब आप वयस्क (अडल्टहुड) हो जाते हो तो आपके दिमाग़ की सेल ग्रो करना बंद कर देता है |
When you become an adult, your brain cell stops growing

सच्चाई (Truth).
आपके पूरे जीवन में नूरोन्स हमेशा बदलते और फूलते रहते है |
Throughout your life, the Neurons are always changing and flirting.

6 (Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
लोगो का मानना है की (Cold) जुकाम हवा के तापमान के कारण भी होता है |
People believe that cold is also caused by the air temperature.

सच्चाई (Truth).
जबकि जुकाम (Cold) वाइरस के कारण होता है ना की हवा के तापमान के कारण |
While the cold is caused by the virus, not by the temperature of the air.

7 (Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
पसीना आपके बॉडी से टॉक्सिन्स को निकाल सकता है |
Sweating can remove toxins from your body.

सच्चाई (Truth).
जबकि पसीने की ग्रंथि आपके शरीर को ठंडा करती है |
While the sweat gland cools your body.

8 (Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
चमगादड़ अंधे होते हैं और वो देख नही सकते हैं |
Bats are blind and cannot see.

सच्चाई (Truth).
बात केवल देख ही नही सकते बल्कि वो एकोलोकेशन का भी यूज़ करते है |
Not only can we see the matter, but they also use the allocation.

9(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
लोगो का मानना है की एक .स्वस्थ दाँत (Teeth) व्हाइट होता है |
People believe that healthy Teeth is white.

सच्चाई (Truth).
जबकि सच्चाई ये है की एक नॅचुरल स्वस्थ दाँत का रंग हल्का पीला होता है |
While the truth is that the colour of a naturally healthy tooth is light yellow.

10 (Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
एक काली बिल्ली का रास्ता काटना अपसगुन है और आपकी यात्रा अशुभ हो सकती है |
Cutting the path of a black cat is unsafe and your journey may be inauspicious.

सच्चाई (Truth).
सच्चाई ये है की काली बिल्ली समृद्धि और भाग्य का प्रतीक होता है|
The truth is that the black cat is a symbol of prosperity and fortune.

11.(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
चाकलेट आपके सेहत और बॉडी के लिए नुकसानदायक होता है |
Chocolate is harmful to your health and body.

सच्चाई (Truth).
लेकिन सच्चाई ये है की एक डार्क चाकलेट आपके सेहत के लिए फायदेमंद होता है |
But the truth is that dark chocolate is beneficial for your health.

12.(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
थॉमस  ऐडिशन ने बल्ब का अविष्कार किया है |
Thomas Edition has invented the bulb.

सच्चाई (Truth).
लेकिन थॉमस ऐडिशन ने बल्ब को लगातार चालू रहने के विधि का खोज किया था |
But Thomas Addition discovered the method to keep the bulb running continuously.

13.(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
मानव के पास केवल 5 समझ (Sens) होता है जैसे द्रष्टी, गंध, सुनना, स्पर्श का भाव और स्वाद |
Humans have only 5 senses such as sight, smell, hearing, touch, and taste.

सच्चाई (Truth).
परंतु मानव के पास कुल 21 Sens होता है |
उदाहरण:- (Sens ऑफ Balance) संतुलन का बोध, (Temperature) तापमान इत्यादि |
But humans have a total of 21 Sens.
Examples: - Sens of balance, temperature, etc.

14.(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
केला एक फल है |
Banana is a fruit.

सच्चाई (Truth).
केला एक जड़ी बूटी (Herbs) है |
Banana is an herb.

15.(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
लोगों का सोचना है की पुलिस किसी भी नंबर को मिंट में ट्रेस कर सकती है |
People think that the police can trace any number in Mint.

सच्चाई (Truth).
लेकिन सच्चाई ये है की किसी भी नंबर को ट्रेस करने में 1 घंटा लग जाता है और कभी ज़्यादा भी |
But the truth is that it takes 1 hour to trace any number and sometimes more.

16.(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
कुत्ते को लार टपकाने से पसीना निकलता है |
The dog drips saliva.

सच्चाई (Truth).
सच्चाई ये है की उन्हें अपने पैर के पैड से पसीना आता है, वो लार से अपने तापमान को नियंत्रित करते है |
The truth is that they sweat from their footpads, they control their temperature with saliva.

17.(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
रुपया का निर्माण पेपर से होता है |
The rupee is made of paper.

सच्चाई (Truth).
पर रुपया काटन का बना होता है |
But the rupee is made of cotton.

18(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
कुत्ता केवल काला और सफेद रंग ही देख और पहचान सकता है|
The dog can see and recognize only black and white colours.

सच्चाई (Truth).
कुत्ता सभी रंग देख और पहचान सकता है पर इंसान जितना बेहतर नही|
The dog can see and recognize all colors but not as much as a human being.

19.(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
बैल या सांड लाल रंग देख कर आक्रामक हो जाता है |
Seeing the red colour, the bull becomes aggressive.

सच्चाई (Truth).
सच्चाई ये है की वो रंग देख कर नही बल्कि अपने सामने (Movement) गतिविधि देख के आक्रामक होता है और हमला करता है|
The truth is that he is aggressive and attacks by not seeing the colour, but by watching the movement in front of him.

20.(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith)
छछूँदर अंधे होते है |
Moles are blind.

सच्चाई (Truth).
छछूँदर देख सकते है लेकिन उनकी आँखें कमजोर होती है |
Mole can see but their eyes are weak.

21.(Myths) कल्पना या अंध विश्वास ( Blind Faith).
हाथी पैर पटक कर शोर मचाते हुवे चलते है |

The elephants make a noise by banging their feet.
सच्चाई (Truth).
जबकि हाथी  खामोश  हो कर चलते हैं |
While elephants walk silently.

ये लोगों के बीच उपस्थित (Myths) मिथ्या या अंधविश्वास ( Blind Faith) ऐसी घातक बीमारी है, जिसकी सच्चाई बहुत लोग जानते हुवे भी इसे मानने को तैयार नही होते हैं, क्यू की उनके पास इसकी कोई पूरी जानकारी नही होती है और इस वजह से इसे ही सच्चाई मान कर सभी उसी राह पर चलते है| कुछ लोग तो बस सुनी सुनाई बतो को मान कर इसे अपने जीवन सैली से जोड़ देते है हमेशा के लिए और मान लेते है की सच यही है |

तो  दोस्तों आपको मेरा ये आर्टिकल कैसा लगा ज़रूर कॉमेंट बॉक्स में बताए | ऐसी ही मज़ेदार चीजों के लिए हमारे BLOG  "GETEVERYTHINGCHANNEL"  को देखो और SUBSCRIBE ज़रूर करे |

Important for you.
How to make money online

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ